लखनऊ, नवम्बर 29 -- लखनऊ, संवाददाता। गाजीपुर थाना क्षेत्र में मां-बेटी के साथ बाजार से लौट रही महिला का पर्स बाइक सवार बदमाश लूट कर भाग निकले। पर्स में पीड़िता का मोबाइल व कुछ नकद रुपये थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। गाजीपुर थाना क्षेत्र में फैजाबाद रोड निवासी नेहा ने बताया कि 24 नवंबर की दोपहर वह मां और बेटी के साथ ई रिक्शा से खरीदारी कर घर जा रही थीं। जब वह गाजीपुर बी ब्लॉक स्थित साई मंदिर के पास पहुंची थी। तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और झपट्टा मारकर उनका पर्स लूटकर भाग निकले। बताया कि पर्स में मोबाइल और नकदी थी। पीड़िता ने गाजीपुर पुलिस से शिकायत की। इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्या ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उसके जरिए लुटेरों का पता लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...