नोएडा, मई 4 -- ग्रेटर नोएडा। गुलशन वेलिना बाजार से दो युवकों के लैपटॉप चोरी हो गए। पीड़ित उचित चौहान निवासी आम्रपाली गोल्फ होम्स ने केस दर्ज कराया है कि वह अपने मित्र अंकित सैनी के साथ 30 अप्रैल को गुलशन वेलिना मार्केट में खरीदारी करने गए थे। दोनों ने अपने बैग वहीं रखा था। वहां से उनका बैग संदिग्ध परिस्थिति में चोरी हो गया। चोरी की जानकारी मिलते ही दोनों कोतवाली पहुंचे और रिपोर्ट कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...