प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 5 -- रानीगंज। थाना क्षेत्र के दुर्गागंज बाजार में मंगलवार शाम एक युवक के अपहरण का प्रयास किया गया। बाजार के लोगों के दौड़ने पर आरोपी भाग निकले। थाना क्षेत्र के ही सराय सेतराय गांव निवासी राजेश सिंह मंगलवार शाम करीब छह बजे बाजार आया था। तभी दो बाइक से पहुंचे चार युवक उसके गले में कपड़ा डालकर खींचने लगे। शोर मचाने पर वह अपहरण की धमकी देते हुए भाग निकले। घटना करीब के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने एक युवक को नामजद करते हुए अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...