नोएडा, जून 14 -- नोएड। चोरों ने सदरपुर गांव के बाजार में खरीदारी करने गए फैक्टरी कर्मी का मोबाइल चोरी कर लिया। सेक्टर-39 पुलिस को दी शिकायत में पूरन ने बताया कि वह परिवार संग सेक्टर-45 के सदरपुर गांव में रहते हैं। वह घर के पास लगने वाले बाजार में पांच जून की रात करीब साढ़े आठ बजे सामान लेने गए थे। उन्होंने अपना मोबाइल जेब में रखा हुआ था। बाजार में सामान लेने के दौरान किसी ने पूरन की जेब से मोबाइल निकाल लिया। सामान खरीदने के बाद जैसे ही पेमेंट करने के लिए जेब में हाथ डाला तो उन्होंने पाया कि जेब में मोबाइल ही नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...