गाज़ियाबाद, जून 17 -- ट्रांस हिंडन। कौशांबी थानाक्षेत्र में बाजार से खरीददारी करने गई महिला की चेन चोरी हो गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रामप्रस्थ ग्रींस निवासी मिथलेश गोयल सोमवार की शाम को वैशाली सेक्टर पांच स्थित बाजार में सब्जी खरीदने गई थीं। यहां उनकी चेन अचानक गायब हो गई। उन्होंने ढूंढ़ने का काफी प्रयास किया, लेकिन नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...