औरंगाबाद, अगस्त 6 -- अंबा, संवाद सूत्र। अंबा बाजार के औरंगाबाद रोड न्यू एरिया से पिछले महीने चोरी गए मुकेश कुमार की पिकअप गाड़ी का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस संबंध में मुकेश ने एसपी को आवेदन देते हुए बताया है कि थाना में उन्होंने पिकअप चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी पर इस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। गाड़ी उनके दरवाजे पर खड़ी थी और रात को अज्ञात लोग उसे उड़ा ले गए थे। इसको लेकर पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया था पर अब तक चोरों का पता नहीं चल पाया है। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...