मधेपुरा, मार्च 14 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। बेलारी थाना अंतर्गत रानीपट्टी सुखासन पंचायत के वार्ड 14 निवासी बुधु यादव (40वर्ष) की बदमाशों ने गुरुवार की शाम गला रेतकर हत्या कर दी। कुमारखंड बाजार से घर लौटने के दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। बताया गया कि गुरुवार को शाम करीब 6 बजे के आसपास वार्ड 14 निवासी किसान बुधु यादव कुमारखंड से होली की खरीदारी व मेडिसीन लेकर साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी बीच बदमाशों ने सुखासन हाट से आगे सामुदायिक भवन के समीप बांसबिट्टी में धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। शव को उसी स्थान पर छोड़कर बदमाश फरार हो गया। इस बीच सड़क से होकर गुजर रहे राहगीरों और हाट से लौट रहे ग्रामीणों ने उसके शव को देखा। घटना की सूचना मिलते ही मुखिया अनिल ऋषिदेव ने बेलारी थानाध्यक्ष राजू कुमार को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर ...