प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 25 -- बाबा बेलखरनाथ धाम, हिन्दुस्तान संवाद। कधंई थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर सोनाही गांव निवासी योगेन्द्र सिंह का बेटा विशाल सिंह शनिवार दोपहर तीन बजे दीवानगंज बाजार से घर जा रहा था। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के करनपुर खूंझी बेलखरनाथ धाम सड़क के किनारे राइस मिल के समीप दो बाइक पर चार युवकों ने विशाल सिंह को रोका और गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर बाइक सवार युवकों ने हॉकी, बेल्ट, डंडा से जानलेवा हमला कर दिया। आसपास के लोगों के पहुंचने पर आरोपी चारों युवक भाग निकले। घटना की जानकारी होने पर परिजन विशाल को लेकर सीएचसी बेलखरनाथ धाम ले गए। यहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रविवार को विशाल की तहरीर पर दिलीपपुर पुलिस ने गुलजार, तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। दिलीपपुर थानाध्यक्ष शत्रुघ्न वर्मा ने बताया कि रंजिश में युवक को...