गिरडीह, अगस्त 30 -- बिरनी। प्रखंड में यूरिया खाद दुगुने दाम में बेचने की खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारी हरकत में आ गए। गुरुवार को बीडीओ फणीश्वर रजवार के निर्देश पर प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी संजय स्वर्णकार ने लाइसेंसी दुकानों की जांच की। उन्होंने अपने जांच में पाया कि प्रखण्ड के किसी भी दुकान में यूरिया खाद उपलब्ध नहीं है। वहीं दूसरी ओर दुकानों में खाद की उपलब्धता नहीं होने के वजह किसान काफी परेशान दिखे। आजसू नेता अमित गुप्ता ने बताया कि एक दिन पहले प्रखण्ड के सभी दुकानों में यूरिया खाद 450 से 500 रुपए में आसानी से उपलब्ध था परन्तु अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद अचानक से खाद की बाजार से कैसे गयाब हो गया। पहले तो दुकान के संचालकों द्वारा दोगुने दाम में खाद बेचा जा रहा था अब दुकानदारों द्वारा खाद की उपलब्धता नहीं होने का बहाना बना कर तीनग...