अमरोहा, मई 2 -- साप्ताहिक बाजार में खरीदारी के दौरान किसान नेता का मोबाइल चोरी हो गया। मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब बाजार के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। क्षेत्र निवासी सतपाल सिंह भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के प्रदेश मंत्री हैं। बीती चार मार्च को वह साप्ताहिक मंगल बाजार में खरीदारी करने आए थे। इसी दौरान भीड़ में शामिल किसी उचक्के ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया। मामले में सतपाल सिंह चौहान की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...