पूर्णिया, जून 14 -- धमदाहा, एक संवाददाता। धमदाहा बाजार से अपहृत युवती को धमदाहा पुलिस ने घटना के दस दिन बाद पूर्णिया से बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि नीरपुर गांव की एक नाबालिग लड़की का अपहरण कोचिंग आने के दौरान धमदाहा बाजार से कर लिया गया था। इसमें चंद्ररही गांव के युवक इब्राहिम के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था। अपहृता बीते 2 जून को अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा स्थित कोचिंग सेंटर पर आई थी। उसके बाद वह वापस लौट कर घर नहीं गई। खोजबीन के दौरान एक दुकान से उसकी साइकिल बरामद हुई थी। हालांकि आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। अपहृता की बरामदगी में कांड के अनुसंधानकर्त्ता सहायक अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार ठाकुर ने भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...