रुडकी, अप्रैल 28 -- भगवानपुर उप जिलाधिकारी ने चार्ज संभालते ही सोमवार को तहसील का मुआयना किया। साथ ही बाजार में बढ़ रहे अतिक्रमण पर नाराजगी जाहिर करते हुए बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए। भगवानपुर के नवनियुक्त उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह ने सोमवार को चार्ज संभालते ही तहसील प्रशासन के कर्मचारियों से मुलाकात की। इसके बाद पुरानी तहसील व खंड विकास कार्यालय का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्य बाजार में अतिक्रमण देख उप जिला अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। नगर पंचायत अधिकारी सुरेंद्र सिंह को मौके पर बुलाकर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...