गाजीपुर, मार्च 5 -- जखनिया। स्थानीय कस्बा बाजार में सड़क परिटरियों पर अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर मंगलवार को एसडीएम रवीश गुप्ता ने गंभीरता लेते हुए अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। इस दौरान एसडीएम ने सड़क पटरियों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को कहा कि अपने किए गए अतिक्रमण को स्वतः हटा ले, नहीं तो चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कस्बा के सब्जी मंडी, चौजा तिराहा, शिव मंदिर के पास स्टैंड, यूनियन बैंक, परसुपुर, हनुमान मंदिर के साथ ही भुड़कुड़ा बाजार में सड़क के किनारे दुकानदारों ने सड़क की पटरियों पर अवैध ढंग से कब्जा कर लेने के बाद सड़क पर वाहनों के आते-जाते समय जाम लग जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...