गढ़वा, सितम्बर 17 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय में दुर्गा पूजा महोत्सव को दिव्य और भव्य बनाने में जय मां दुर्गा पूजा समिति (बाजार समिति) भ्ज्ञी सक्रिय भूमिका रही है। वर्ष 1997 से स्थानीय व्यवसायियों के सहयोग से इस समिति ने दुर्गा पूजा की शुरुआत की थी। तब से लेकर प्रत्येक वर्ष समिति निरंतर दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन कर रही है। इस साल भी समिति ने सक्रियता के साथ तैयारी शुरू कर दी है। अबकी साल भी समिति ने भव्य पूजा पंडाल का निर्माण करने का निर्णय लिया है। पंडाल का प्रारूप कोई प्रसिद्ध मंदिर की तर्ज पर नहीं, बल्कि पंडाल को बेहतर स्वरूप देने का जिम्मा समिति ने निर्माण कार्य में जुटे कारीगरों के विवेक पर छोड़ा है। पंडाल निर्माण पर लगभग तीन लाख खर्च का अनुमान है। पूजा की तैयारी को लेकर समिति के सभी सदस्य पूरी सक्रियता जुटे हुए हैं। बता दें...