लातेहार, जून 7 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार शेड में बारिश होते ही पानी टपकने लगता है। शेड के दुकानदारों को काफी दिक्कत होती है। फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष बिरेंद्र ठाकुर ने बताया कि विधायक कोटा से लाखों रुपये से शेड का मरम्मत कराया गया था। उसमें नया एसबेस्टस भी लगाया गया है, लेकिन ठीक ढंग से एसबेस्टस नहीं लगाया गया है। बारिश होते ही पानी चुने लगता है। इसके मरम्मत में सामान की गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया था। हाल ही में आंधी से दो एसबेस्टस क्षतिग्रस्त हो गया है। बारिश का पानी उस जगह शेड में गिरता है, लेकिन अब तक नया एसबेस्टस नहीं लगाया जा सका है। उन्होंने कहा कि विधायक से इसकी शिकायत की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...