हजारीबाग, जुलाई 19 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के उत्तरी क्षेत्र में अवस्थित दर्जनों गांव के लिए लाइफ लाइन कहा जानेवाला बरकट्ठा- परसाबाद मार्ग के बरकट्ठा बाजार में रोड में बने गड्ढे और पानी निकासी नहीं होने से घुटने तक भरा जलजमाव के कारण प्रत्येक दिन उसमें बाइक सवार गिर रहे हैं तो दूसरी ओर टेंपो पलट जा रही है। रोड में घुटने भर पानी करीब एक माह से जमा है। उसकी निकासी नहीं हो पा रही है। लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से रोड में बने गड्ढे को भरने और जलजमाव को रोकने की मांग की है। बरसात में जहां एक ओर मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। वहीं दूसरी तरफ करीब एक माह से सड़क पर जलजमाव होने से मच्छरों का पनपना लाजमी है। इस वजह से सड़क पर हुए जलजमाव बीमारी को जहां आमंत्रित कर रहा है। वहीं सड़क से गुजरने वाले बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सड़क...