मधुबनी, जून 24 -- मधुबनी। शहर में पेयजल संकट को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गरीब गुरबा अधिकार मंच ने डीएम को आवेदन देकर समाधान की मांग की। गरीबों के पास पैसे नहीं होने से वे पानी के लिए तरस रहे हैं। शहर में बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं। नगर निगम पानी का टैक्स तो वसूलता है, लेकिन गर्मी में भी पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। शहर के टोला, मोहल्ला, गली और मुख्य बाजारों में पानी की भारी किल्लत है। निधि चौक से जलधारी चौक, थाना चौक, स्टेशन चौक, शंकर चौक और लहेरियागंज तक सड़क किनारे एक भी समरसेबुल पाइप नहीं है। कोतवाली चौक से सिंधिनिया चौक, राघोनगर, नगर निगम, शहीद चौक, बाटा चौक और शंकर चौक तक भी यही हाल है। गंगा सागर चौक, बाटा चौक, सब्जी बाजार, सुभाष चौक, गांधी चौक और सप्ता चौक तक भी एक भी समरसेबुल पाइप नहीं लगा है।यही...