लातेहार, अप्रैल 26 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में कई महीने से सोलर जलमीनार बेकार पड़ी हुई है। ग्रामीणों को उस जलमीनार से पानी नही मिल पा रहा है। करीब 3.80 लाख रुपये से बनी यह जलमीनार ग्रामीणों को मुंह चिढ़ा रही है। चापानल में बिना पानी के निर्माण होने से जलमीनार का यह हश्र हुआ है। जलमीनार का निर्माण करने से पहले चापानल के पानी के स्रोत को नही मापा गया था। मुट्ठी गर्म करने की मंशा से जलमीनार का निर्माण कराने की बात कही जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...