गाज़ियाबाद, जून 13 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में बाजार के बीच खरीददारी के दौरान युवक की चेन चोरी हो गई। ज्ञानखंड दो निवासी रमेश ने इंदिरापुरम थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रमेश ने पुलिस को बताया कि बीती दस जून की रात वह बाजार से सामान लेने गये थे। बाजार में खरीदारी करते समय चोरों ने उनकी सोने की चेन चोरी कर ली। गले से अचानक चेन चोरी हो गई। पता चलने पर उन्होंने आसपास काफी तलाश किया, लेकिन सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...