रुडकी, सितम्बर 13 -- बाजार में सामान लेने गई एक युवती संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई। परिजनों ने एक युवक पर बेटी को ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को उसकी पुत्री कस्बे के बाजार में कुछ सामान लेने के लिए आई थी, लेकिन जब वह शाम तक वापस नहीं आई तो परिजनों को चिंता सताने लगी। इसके बाद परिजनों ने गांव से लेकर दोस्तों व रिश्तेदारी में युवती के बारे में जानकारी जुटाई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। काफी प्रयास करन के बाद उन्हें जानकारी हुई कि उनकी बेटी को गांव के ही एक युवक के साथ देखा गया था। इसके बाद युवती के पिता ने युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष अजय शाह का कहना है कि तहरीर मिल गई है। पुलिस युवती का पता लगाने का प्रया...