लातेहार, अक्टूबर 4 -- बरवाडीह , प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में सोलर जलमीनार कई महीने से खराब होकर पड़ी हुई है। ग्रामीणों को पानी आपूर्ति बंद है। उक्त खराब जलमीनार का रिपेयर करा कर चालू नही किया जा रहा है। बताया जाता है कि मुरारी डीलर के घर के बगल में चापानल से जोड़कर जलमीनार निर्माण कराया गया था, लेकिन चापानल में पर्याप्त पानी नही रहने से जलमीनार डेड पड़ गया है। जलमीनार के पाइप को हटा कर किसी तरह चापानल को चालू किया गया है। जलमीनार निर्माण में लाखो रुपये खर्च बेकार चला गया। लोगो का कहना है कि चापानल में पर्याप्त पानी का पता लगाकर ही जलमीनार का निर्माण करना चाहिए था, लेकिन मुट्ठी गरम करने के लिए इन जरूरी बातों पर ध्यान नही दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...