नवादा, मार्च 13 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता होली के बाजार में जबरदस्त रौनक छा गयी है। हुरियारों के लिए गिनती के दो दिन बचे हैं लेकिन लोग होली की अभी से ही जमकर खरीदारी कर रहे हैं। पकवान और अन्य रुचिकर भोजन आदि के बिना होली का कोई मतलब नहीं रहता, इसको लेकर शहर से गांव तक के किराना दुकानों में भारी भीड़ उमड़ रही है। अभी से ही यह हाल है कि लोगों को सामान की लिस्ट थमा कर घंटे-दो घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है। इसके अलावा फल व सब्जी की दुकानों पर भी खासी भीड़ रही है। किराना से लेकर फल-सब्जी के लिए उमड़ रही यह भीड़ त्योहार के दिन तक जारी रहने वाली है। इस बीच, रंग व गुलाल की दुकानों में भी सबसे ज्यादा भीड़ जुटने लगी है। इस बार कई तरह के मुखौटे और पिचकारियां बाजार में आई हैं। पिचकारियां बच्चों के मन को भा रही है। होली से पहले की खरीदारी के लिए...