पूर्णिया, नवम्बर 26 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।जलालगढ़ बाजार में हर शाम जाम की समस्या इतनी गंभीर हो जाती है कि लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है। बुधवार को भी करीब चार से साढ़े पाँच बजे तक बाजार पूरी तरह ठप रहा। रोजाना लगने वाले इस जाम से आम लोग परेशान हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर इस स्थिति से कब राहत मिलेगी। लोगों का कहना है कि सड़क किनारे दुकानों का लग जाना और दुकानदारों द्वारा अपने दुकान के सामने अतिक्रमण करके सामान रख देना जाम का मुख्य कारण है। चौक चौराहे पर पुलिस की तैनाती नहीं होने से स्थिति और बिगड़ जाती है। छोटे वाहन, टेंपो, टोटो, ठेला, पैदल यात्री सभी जाम में फंस जाते हैं। अगर कभी ट्रक या स्कूल बस फंस जाए तो घंटों तक अन्य गाड़ियों की आवाजाही रुक जाती है। दूर-दराज से आने वाले लोग, छोटे बच्चे और बीमारों को ले जाने वाले परिजनों को स...