बाराबंकी, अक्टूबर 9 -- बेलहरा। मोहम्मदपुर खाला थाना के मुख्य कस्बा बेलहरा में गुरुवार की दोपहर बाजार में युवती से सरेराह छेड़छाड़ की घटना प्रकाश में आई है। युवती के शोर मचाने पर आरोपी भाग गया। ग्रामीण ने घटना की सूचना बेलहरा पुलिस चौकी पर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बेलहरा कस्बा में गुरुवार को बाजार लगी थी। बाजार में हजारों की भीड़ थी। लेकिन बाजार में पुलिस की सक्रियता नहीं दिखाई दे रही थी। यहां पर एक युवती भी खरीदारी करने आई थी। भीड़भाड़ के बीच वह एक केला के ठेले पर सामान खरीद रही थी। आरोप है कि ठेले के पास मौजूद एक युवक ने युवती के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। युवती के शोर मचाने पर वहां भीड़ जुट गई। आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से भाग निकला। स्थानीय युवक ने पुलिस चौकी पर खबर...