नोएडा, नवम्बर 27 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित बाजार में खरीदारी करने गए युवक के साथ मारपीट की गई। कार सवार दो युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक गुलशन बलिना सोसाइटी में गगन पाराशर परिवार के साथ रहते हैं। गगन ने पुलिस को बताया कि उनका भाई आयुष बीते रविवार को सोसाइटी के बाजार में खरीदारी करने गया था। इसी बीच कार में सवार दो युवकों से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया। इस बीच आरोपियों ने आयुष को बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। आयुष ने घर जाकर घटना के बारे में बताया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कार नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...