मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मकर संक्राति पर पतंग उड़ाने की भी परंपरा रही है। कल्याणी चौक, चतुर्भुजनाथ मंदिर रोड व छाता बाजार पर पतंग की दुकानों से लोग पतंग की खरीदारी कर रहे हैं। कल्याणी चौक के थोक विक्रेता मो. एहसान ने बताया कि इसबार पतंग 14 डिजाइनों में उपलब्ध है। बटल बेल, ताबा, पौनी, साढ़े तीन इंच, मोदी जी, झालर पतंग, मिक्की माउस, स्पाइडर मैन, तीन सिल्ली आदि पतंग खूब पसंद की जा रही है। पेपर और पन्नी दोनों से बने पतंग की अच्छी मांग है। विक्रेताओं ने सहारनपुर, दिल्ली, वाराणसी, मुरादाबाद, जयपुर, पटना और कानपुर से पतंग मंगाई है। पतंग के लिए रक्सौल, मोतिहारी, साहेबगंज, शिवहर, सीतामढ़ी समेत कई जिलों से व्यापारी भी यहां पहुंच रहे हैं। पतंग दस रूपये से लेकर 50 रुपये तक में उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...