बदायूं, अगस्त 26 -- बदायूं,संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के बड़ा बाजार इलाके में छुट्टा गोवंश ने एक अधेड़ महिला के पेट में सींग मारकर घायल कर दिया। घायल महिला को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। महिला अपनी नातिन के साथ शहर से घरेलू सामान लेने आई थी। इधर, बिनावर के गांव सिकरोड़ी में भी एक महिला पर पालतू गोवंश ने हमला कर घायल कर दिया। परिजन महिला को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दोनों महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है। थाना कुंवरगांव के गांव हुसैनपुर निवासी 50 वर्षीय रियाज बेगम पत्नी रफ्तार सोमवार शाम अपनी नातिन कमायरा के साथ ऑटो से घरेलू सामान लेने शहर आई थी। पुरानी चुंगी पर ऑटो से उतरकर वह नातिन के साथ पैदल बाजार की ओर जा रही थी। जैसे ही वह शहर के बड़ा बाजार में पहुंची, इसी बीच सड़क पर खड़े छुट...