रुडकी, नवम्बर 29 -- प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने शनिवार को सिविल लाइंस स्थित कैंप कार्यालय में बैठक कर व्यापारियों की ज्वलंत समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। व्यापारियों ने कहा कि अंग्रेजी शासनकाल में बसाया गया यह ऐतिहासिक शहर आज बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है, जिसका समग्र कायाकल्प किया जाना आवश्यक है। बैठक के बाद व्यापार मंडल ने चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन विधायक प्रदीप बत्रा को सौंपकर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। बैठक में व्यापार मंडल के सिविल लाइंस अध्यक्ष विशाल वर्मा ने कहा कि मुख्य बाजार की सड़क लंबे समय से जर्जर स्थिति में है, जिससे व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापार मंडल ने मांग की कि सड़क का निर्माण वर्तमान मानकों के अनुसार कराया जाए। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को...