रुडकी, अप्रैल 15 -- कस्बे के व्यापारियों ने मंगलवार को उप जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर बाजार में भारी और बड़े वाहनों पर रोक लगाने की मांग की। व्यापारी नितिन कुमार के नेतृत्व में सुफियान, सुमित, भूपेंद्र सिंघल, शिवकुमार, राजकुमार समेत कई व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। एसडीम भगवानपुर जितेंद्र कुमार को ज्ञापन देकर बाजार में बाहरी बड़े वाहनों पर रोक लगाने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि इन वाहनों की वजह से बाजार में जाम लगता है। कारोबार प्रभावित होता है। ृएसडीएम भगवानपुर जितेंद्र कुमार ने कहा कि जल्द उचित कदम उठाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...