समस्तीपुर, फरवरी 8 -- ताजपुर। ताजपुर बाजार में बालू लदे ट्रक से कुचलकर एक बच्चे की मौत एवं वाहनों की धूल से परेशान ठगवा चौक पर ग्रामीणों के हंगामे के बाद ताजपुर बाजार क्षेत्र से होकर दिन में व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। बाजारवासियों की माने तो दिनभर बाजार क्षेत्र से होकर हाइवा, ट्रक, ट्रैक्टर आदि वाहनों के परिचालन पर रोक लग जाने से बाजार में जाम एवं सड़क हादसे से मुक्ति मिल सकेगी। मालूम हो कि कल-कारखाना विहीन ताजपुर नप व प्रखंड की जीवन रेखा विस्तृत ताजपुर बाजार ही है। मुजफ्फरपुर के पूर्वी छोर, वैशाली के पूर्वी एवं उत्तरी छोर, समस्तीपुर के पश्चिमी छोर समेत पूसा, मोरवा, सरायरंजन, पटोरी आदि क्षेत्रों का मुख्य बाजार ताजपुर होने के कारण यहां भीड़ लगना स्वाभाविक है। ताजपुर- बख्तियारपुर फोर लेन सड़क एवं भारत म...