संतकबीरनगर, मार्च 5 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में होली त्योहार की खरीदारी बाजारों में शुरू हो गई है। बाजार में अबीर-गुलाल के साथ विभिन्न प्रकार के आकर्षण पिचकारी और गुलाल गन की धूम है। इस बार अबीर फाग पटाखा भी आया है, जिसको लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं। कोलकाता और दिल्ली की बनी पिचकारियों की शहर में धूम है। होली में इस बार भगवा रंग भी चढ़ा नजर आ रहा है। बाजारों में डबल इंजन की सरकार वाली पिचकारी और मोदी-योगी ब्रांड की पिचकारियों की भी भरमार है। तरह-तरह के मुखौटों के साथ गुलाल गन और गुब्बारा भी इस बार आकर्षक बना हुआ है। बाजारों में 35 से लेकर 1500 रुपये तक की पिचकारियां आई हैं। फाग अबीर भी 100 से 120 रुपये में पांच पीस वाले पैकेट बिक रहे हैं। होली की तैयारियां शुरू होने के साथ ही बाजारों में पिचकारी, रंग, गुलाल व अन्य स...