मुरादाबाद, जुलाई 11 -- सावन के पहले दिन से ही कांवड़ियों और कांवड़ों को सजाने के सामान से बाजार सज गया है। श्रद्धालु केसरिया ध्वज और केसरिया वस्त्रों की खरीदारी करने लगे हैं। बेड़ों के वाहनों पर लगाने के लिए भगवान शिव और हनुमान जी के चित्र से बने केसरिया ध्वज बाजार में साइज के हिसाब से 30 रुपये से लेकर 120 रुपये तक बिक रहे हैं। शिवजी की प्रतिमाएं, प्लास्टिक के फूल, बेल आदि मिलने लगे हैं। उधर, कांवड़ियों को पहनने के लिए शिव प्रतिमा बनी टी-शर्ट 100 से 170 रुपये तक में उपलब्ध हैं, जबकि भगवान का नाम लिखी चादरें भी 100 से लेकर 200 रुपये तक में बिक रहीं हैं। केसरिया टोपी और अंगोछे भी बाजार में छाए हैं। कांवड़ लेकर जाने वालों में इन्हें खरीदने का विशेष क्रेज नजर आ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...