सीवान, जून 2 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड के चैनपुर बाजार में कचरे की समस्या बढ़ती जा रही है। खासकर चैनपुर हॉस्पिटल रोड व रसुलपुर मार्ग का हाल सबसे बुरा है। ग्रामीणों ने बताया कि कचरा भवन बनाने के बाद भी इसका रखरखाव सही तरीके से नहीं हो रहा है। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कचरे के ढेर न केवल क्षेत्र की स्वच्छता को खराब किया है, बल्कि यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बन गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या के कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हॉस्पिटल के पास रखें कचरा से बदबू, मक्खियों और मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बजार में ठेला लगाने वाले दुकानदार भी कचरे को रसुलपुर मार्ग पर फेंक रहे हैं। प्रशासन इस समस्या से रूबरू होते हुए भी अनदेखी कर रही है। ग्रामीणों ने इस समस्या का...