नोएडा, मई 30 -- नोएडा, वरष्ठि संवाददाता। शहर के तीन प्रमुख बाजारों में अव्यवस्था की वजह से दुकानदार और व्यापारियों के साथ ही लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इन तीनों प्रमुख बाजारों के बीच से ही एलिवेटेड रोड बन रहा है। एलिवेटेड रोड के नीचे की सड़क जगह-जगह से टूटी पड़ी है। व्यापारियों ने प्राधिकरण को चेतावनी दी है कि जल्द एलिवेटेड रोड़ का निर्माण कार्य पूरा किया जाए और एलिवेटेड रोड़ के नीचे टूटी सड़क और अव्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) रोड पर बरौला, भंगेल और सलारपुर बाजार पड़ते हैं। इन बाजारों में पांच हजार से अधिक दुकानें है। जिन पर एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार भी मिला हुआ है। तीनों बाजारों में रोजाना पांच से सात करोड़ों रुपये का कारोबार होता है। परंतु डीएससी पर बन रहे एलिवेटेड रोड के निर्माण की वजह से बाजार क...