गिरडीह, जनवरी 23 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां बाजार में नाली का गंदा पानी सड़क पर बहाने वाले दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों को प्रशासन ने कड़ी फटकार लगाई है। मुखिया कन्हाय राम एवं जिप सदस्य पवन चौधरी के नेतृत्व में प्रशासन ने बाजार में घूम-घूमकर नाली का पानी खुले में बहाने वालों को स्पष्ट चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि गंदा पानी सड़क पर बहाने से न केवल आम लोगों को परेशानी होती है, बल्कि इससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। मुखिया कन्हाय राम ने कहा कि बाजार क्षेत्र को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है, लेकिन कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं जिप सदस्य पवन चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में कोई भी व्यक्ति नाली का गंदा पानी सड़क या सार्वजनिक स्थान पर बहाते हुए पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रव...