प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- हनुमानगंज। भीषण ठंड में भी बजार में अलाव नहीं जलने से राहगीरों और जरूरतमंदों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बुधवार को पूरे दिन सूर्य के दर्शन नहीं हुए। देर सुबह तक कुहासा और सांझ ढलते ही फिर कोहरे की चादर बिछ गई। ऐसे में बाजार में लगी जीटी रोड की स्ट्रीट लाइटें भी बंद पड़ी हैं। जिससे राहगीरों तथा सड़क पार करने वालों को जोखिम उठाना पड़ रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार केसरवानी, धर्मेंद्र जायसवाल, मदन मोदनवाल, शक्ति केसरवानी, मोनू केसरवानी, नीलू केसरवानी, पवन केसरवानी, मनमोहन चौरसिया, वसीम अहमद, आशीष सिंह, शिव शंकर भारतीय आदि ने संबंधित अधिकारियों से स्ट्रीट लाइट और अलाव जलवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...