अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। क्रिसमस के अवसर पर जहां एक तरफ विभिन्न चर्चों में तैयारियां चल रही हैं, शहर के प्रमुख केक हाउस भी अपनी विभिन्न वैरायटी के केक से सजे हुए हैं। दुकानों पर केक के ऑर्डर पहले ही दिए जा चुके हैं। इस बार खासकर लोगों को सेंटा केक बेहद पसंद आ रहा है। प्लम केक की डिमांड पहले की तरह बनी हुई है। सेंटर प्वाइंट स्थित केक हाउस में विभिन्न प्रकार के केक तैयार किए गए हैं। क्वालिटी केक हाउस के विमल कुमार ने बताया कि इस बार लोगों की खास डिमांड पर सेंटा केक बनाया गया है। विक्रेता विमल अग्रवाल ने बताया कि क्रिसमस स्ट्रफल में चॉकलेट केक तैयार किया है। उसमें खास बात ये है कि उसमें सेंट क्लॉज को लगाया है। ये केक लोगों को आकर्षित कर रहा है। इसके साथ केक हाउस में लोगों के खास बेल्जियम फेरेरो रोचर केक, ब्लैक फोरेस्...