सहरसा, फरवरी 6 -- महिषी एक संवाददाता । मंगलवार की शाम राजनपुर बाजार में हुई हल्की झड़प ने रौद्र रूप ले लिया। हल्की झड़प के बदले बदमाशों ने देर रात बाजार पहुंचकर गोलीबारी किया और कई दुकानों के सामानों को फेंकते आग भी लगाया। मिली जानकारी के अनुसार राजनपुर बाजार के राहुल साह के पान दुकान पर बगल के गांव बलवा ओपी क्षेत्र के बेलवारा निवासी कृष्णा यादव का पुत्र चंदन यादव अपने साथियों के साथ आया, जहां उसने दुकानदार से रजनीगन्धा व तुलसी मांगा, जिसपर दुकानदार ने रजनीगन्धा नहीं होने की बात कही। इस दौरान चन्दन ने सिगरेट का धुंआ छोड़ा, जो उसी दुकान पर पैन खा रहे राजनपुर निवासी मीर आलम के पुत्र मीर असद के मुंह पर गया। असद ने बताया कि उसने उसे ऐसा करने से मना किया तो चन्दन उसके साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगा। असद ने बताया कि चन्दन नशे की हालत में था। असद ...