कौशाम्बी, सितम्बर 14 -- मंझनपुर बाजार में रविवार को बारिश के बीच विद्युत पोल गिर गया। सड़क पर पोल गिरने से हड़कंप मच गया था। गनीमत रही कि कोई चपेट में नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। रविवार की दोपहर बारिश शुरू हुई। बारिश के दौरान ही मंझनपुर बाजार में विद्युत पोल गिर गया। तेज आवाज के साथ विद्युत पोल गिरा तो हड़कंप मच गया। आसपास के दुकानदार बौखला गए थे। राहगीर के सामने सड़क पर पोल गिरा तो उनके होश फाख्ता हो गए थे। सभी लोग हैरान थे और यही चर्चा होती रही कि यदि किसी वाहन के ऊपर विद्युत पोल गिरता तो बड़ा हादसा जाता। स्थानीय लोगों ने सूचना दी तो सप्लाई बंद की गई। इसके बाद आनन-फानन बिजली कर्मचारियों ने विद्युत पोल को सड़क से हटवाया। विद्युत पोल गिरने से देर शाम तक बाजार की आपूर्ति बाधित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...