रामपुर, नवम्बर 6 -- सर्दी बढ़ने से बाजार में गर्म कपड़ों की डिमांड बढ़ गई है। शहर में विभिन्न स्थानों पर गर्म कपड़ों के बाजार सज गए हैं। बाजार में लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। लोगों को सर्दी से बचाव के लिए ऊनी कपड़े खूब पसंद आ रहे हैं। जैकेट, जर्सी, कैप और मफलर आदि की खरीदारी हो रही है। दुकानदारों का कहना है कि सर्दी बढ़ने से बाजार में रौनक बढ़ गई है। ग्राहक काफी संख्या में घरों से निकलकर खरीदारी को पहुंच रहे हैँ। इस बार कारोबार अच्छा होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...