नोएडा, नवम्बर 30 -- ग्रेटर नोएडा। एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसाइटी परिसर के बाजार में फैली गंदगी और असामाजिक तत्वों के कारण लोग परेशान हैं। असामाजिक तत्व रोज बाजार शराब पीते हैं, जिससे लोग खुद को असुरक्षित महसूस रहे। सोसाइटी में रहने वाले डीजी शुक्ला ने बताया कि सोसाइटी के बाहर दुकानें बनी हुई है, जिसमें शराब का ठेका भी खुला हुआ है। खाने-पीने की दुकान वाले रात को कचरे को बाहर खुले में ही फेंक देते हैं। ऐसे में यहां आने वाले लोगों को दिक्कत होती है। आरोप है कि लोग परिसर में ही शराब पीते हैं। ऐसे में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हर समय देर रात तक लगा रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...