पिथौरागढ़, मार्च 6 -- पिथौरागढ़। नगर में एक महिला के गुम हुए सोने के आभूषण पुलिस ने खोज निकाले हैं। पुलिस के मुताबिक मनीषा देवी ने बीते चार मार्च को कोतवाली पहुंचकर सूचना दी कि कान के कुण्डल और दो मंगलसूत्र बाजार में कहीं खो गए हैं। कोतवाल ललित ललित मोहन के नेतृत्व में कांस्टेबल अरविन्द कुमार और भूपेन्द्र सिंह ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आभूषणों ढूंढकर महिला के सुपुर्द किए। महिला ने पुलिस का आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...