सीतामढ़ी, मई 20 -- पुपरी। नानी के घर से पुपरी बाजार में आवश्यक सामान खरीदने आयी लड़की का अपहरण कर लिया गया। इस घटना को लेकर अपहृता के पिता ने थाने में एफआईआर कराई है। पुलिस को दिए गए आवेदन में लड़की के पिता ने बताया है कि नानी के घर से बाजार गयी थी जो वापस नही लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ भी पता नही चल सका है। इस बीच 11 मई को लड़की के मोबाइल से फोन आया। इसमें दो लाख रुपए देने की मांग की गई। रुपए नही देने पर जान माल की क्षति पहुंचाने का धमकी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...