रुद्रपुर, सितम्बर 22 -- रुद्रपुर। बाजार में सब्जी लेने गए युवक की बाइक चोरी हो गई। पुलिस के मुताबिक, गोविन्द तरफ़दार पुत्र महादेव तरफ़दार निवासी शारदा सिटी ने बताया कि सात सितबंर की शाम अपनी बाइक से खेड़ा कॉलोनी बंगाली बाजार में सब्ज़ी लेने गया था। अपनी बाइक सब्ज़ी मंडी के बहार खड़ी कर रखी थी। जब वापस आया तो देखा की बाइक उस जगह पर मौजूद नहीं थी। काफी खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चल पाया। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...