लातेहार, नवम्बर 24 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में सोमवार को कई घण्टे बिजली काटी गई। बिजली नही रहने से दुकानदार और अन्य उपभोक्ता काफी परेशान रहे हैं। बिजली पर आधारित दुकानें दिनभर प्रभावित रही। बिना कोई पूर्व सूचना के बिजली काटने से उपभोक्ताओ में नाराजगी भी देखी जा रही है। विद्युत कर्मियो के अनुसार बाजार क्षेत्र में बिजली केबल लगाने का कार्य हो रहा था। जिस कारण पूर्वाह्न करीब 11 बजे से लेकर शाम तक बिजली काटी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...