लातेहार, अक्टूबर 8 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में लगभग एक साल से शौचालय अधूरा पड़ा हुआ है। उसका निर्माण कार्य पूरा कराने में दिलचस्पी नही दिखाई जा रही है। बाजार करने आने वाले लोगो खासकर महिलाओं और दुकानदारों को काफी दिक्कत हो रही है। डब्लू, बिरेन्द्र आदि कई दुकानदारो ने बताया कि करीब एक साल पहले स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय का रिपेयर शुरू हुआ था, लेकिन उसे अधूरा छोड़ दिया गया है। इसमे हजारों रुपये खर्च बेकार साबित हो रहे हैं। कई बार विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर दिलाया गया, लेकिन अब तक कोई फायदा नही हुआ है। दुकानदारों में इस सरकारी अव्यवस्था को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...