लातेहार, जून 18 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में पंचमुखी मंदिर गेट के सामने सड़क किनारे बुधवार को एक जगह नाली की सफाई कराई गई। नाली की सफाई के बाद उस सड़क पर जल जमाव की स्थिति अब फिलहाल नही रही। दुकानदारो सहित राहगीरों को जल जमाव से वहां राहत मिली है। बता दे कि मानसून की बारिश होते ही उस जगह नाली जाम रहने के कारण सड़क पर पानी जमा हो गया। लोगो को काफी परेशानी होने लगी थी। इस समाचार को हिंदुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया।इसके बाद प्रखण्ड कार्यालय के अधिकारी हरकत में आये और एक इंजीनियर को भेज कर ठीक ढंग से नाली की सफाई कराई गई। इंजीनियर मंटू लाल उरांव ने बताया कि अभी फंड नही है।बावजूद लोगो की परेशानी को देखते हुए जरूरत के मुताबिक नाली की कुछ सफाई करा दी गई है। सड़क पर जल जमाव वहां अब नही हो रहा है। हालांकि पूर्व से सड़क पर बने गड्ढे द...