आगरा, फरवरी 22 -- छावनी क्षेत्र में अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। कैंटोनमेंट बोर्ड की कोशिशों के बावजूद इस पर लगाम नहीं लग पा रही है। दुकानदारों ने फुटपाथ और सड़क पर सामान रखकर रास्ता बाधित कर दिया है। अब छावनी परिषद अतिक्रमण करने वालों पर फोटो के माध्यम से जुर्माना लगाने की योजना बना रही है। इसके लिए विशेष टीम गठित की जा रही है। जल्द ही यह प्रक्रिया प्रभावी रूप से लागू की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...