संभल, दिसम्बर 16 -- संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की पश्चिम उत्तर में बेंच स्थापना को लेकर अधिवक्ताओं के साथ हैं। हालाकि आज बाजार बंदी की घोषणा संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा नहीं की गई है। सभी व्यापारी इलाहाबाद हाईकोर्ट बेंच की स्थापना मेरठ या मुरादाबाद मंडल में करवाने के लिए तत्पर हैं। इस दौरान नरेन्द्र अग्रवाल, दीपक गुप्ता, नाजिम, अवधेश वार्ष्णेय, गुल्ल वर्मा, फुरकान वारसी, गौरी शंकर चौधरी, ब्रजलाल अरोड़ा, हरिओम गंभीर, हाजी एहतेशाम अहमद, कुलदीप ऐरन, सत्यप्रकाश गुप्ता, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...