हाथरस, मई 2 -- बाजार बंदी को लेकर पुलिस रही अलर्ट - शहर से लेकर देहात तक पुलिस ने लोगों के क्रिया कलापों पर रही नजर - जिले में शांतिपूर्ण रहा बाजार बंद, लोगों ने पाकिस्तान को लेकर जताया रोष हाथरस। जिले में बाजार बंदी का अच्छा खासा असर नजर आया। इसे लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया। यहां पर पुलिस ने लोगों के क्रिया-कलापों पर नजर रखी। वहीं शांतिपूर्ण बाजार बंद करते हुए व्यापारियों व लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ रोष व्यक्त किया। गुरुवार को पहलगांव में हुए आंतकी हमले को लेकर जिले में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। यहां पर कई हिंदूवादी संगठनों के अलावा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना रोष प्रकट किया। इसी के साथ आतंकवाद को जड़ से समाप्त किए जाने को लेकर नारेबाजी भी गई। इन्हीं सब बातों को लेकर जनपद की...